अजय देवगन की ‘रेड’ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करके एक बार फिर से साबित कर दिया कि उनका मुकाबला करना मुश्किल है। अब तक यह फिल्म 91 करोड़ कमा चुकी है। हाल ही में मीडिया से बात करते हुए सोनाक्षी सिन्हा ने अजय देवगन के बारे में ऐसी बात बताई जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे।

अजय देवगन को बॉलीवुड का ऐसा हीरो कहा जाता है जिसे अपनी बात जाहिर करने के लिए डायलॉग का इस्तेमाल कम करना पड़ता है। ऐसा इसलिए क्योंकि उनकी आंखें ही बहुत कुछ कह देती है। निजी जिंदगी में अजय देवगन कम बोलना पसंद करते हैं लेकिन उनका मजाक अक्सर एक्ट्रेस पर भारी पड़ जाता है। यहां तक कि वह रोने तक लगती है।
हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा ने अजय के इसी मजाकिया अंदाज का जिक्र किया। सोनाक्षी ने बताया – ‘अजय और मैं पटियाला में फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। तभी अजय मेरे पास एक बॉउल में गाजर का हलवा लेकर आए और बार बार मुझसे खाने को कहने लगे।’
सोनाक्षी ने कहा – ‘अजय के बहुत कहने पर मैंने जैसी ही हलवे को मुंह में रखा तो मेरी आंखों से आंसू निकलने लगे। तब उन्हें पता चला कि वह हलवा नहीं बल्कि लाल मिर्च पाउडर है। उसके बाद से मैं बहुत सतर्क होकर उनके साथ काम करती हूं।’
सोनाक्षी और अजय एक साथ अब तक तीन फिल्मों में काम कर चुके हैं। जिसमें हिम्मतवाला, सन ऑफ सरदार और एक्शन जैक्सन फिल्म शामिल है। सोनाक्षी की बात करें तो उनकी हाल ही में ‘वेलकम टू न्यूयॉर्क’ फिल्म रिलीज हुई हालांकि वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। सोनाक्षी जल्द ही सलमान खान के साथ ‘दबंग 3’ में नजर आएंगी।