सेंसर बोर्ड जब भी किसी फिल्म पर अपनी कैंची चलाता है तो वह पलभर में चर्चा का विषय बन ही जाता है और इस बार सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) की कैंची सुपरस्टार अजय देवगन की आगामी फिल्म दे दे प्यार दे पर चली है. बोर्ड ने फिल्म के सीन और कुछ डायलॉग पर ऑब्जेक्शन उठाते हुए उनमें बदलाव करने का आदेश दिया है.
Vaddi Sharaban जो कि फिल्म का गाना है उसमे एक्ट्रेस रकुल प्रीत व्हिस्की की बोतल हाथ में लिए डांस करती हुई नजर आ रही हैं. फिल्म को U/A सर्टिफिकेट देने से पहले सेंसर बोर्ड ने इस सीन को डिलीट करने के लिए कहा है. बोर्ड ने यह भी सुझाव दिया है कि रकुल के हाथ में बोतल को फूलों के गुलदस्ता से आसानी से रिप्लेस कराया जा सकता है. बोर्ड ने शराब की बोतल वाले सीन पर ही नहीं बल्कि फिल्म के दो डायलॉग पर भी आपत्ति जताई है. फिल्म से ‘परफॉर्मेंस बेटर होती है’ के साथ इसके सीन को हटा दिया है और इसके अलावा बोर्ड की आपत्ति के बाद ‘मूंज जी के आलू ओह ओह वही अच्छे है कि ये सब झूठ है,’ संवाद को भी डिलीट किया गया है. अजय, रकुल, तब्बू के अलावा आलोक नाथ, जिमी शेरगिल जैसे सितारे भी इस फिल्म में नजर आने वाले हैं. फिल्म कल देशभर में रिलीज के लिए तैयार है.