एक खिलाड़ी जो आर्टिस्टिक वर्ल्ड कप जीती थी, एक खिलाड़ी जिसे देश का बेस्ट महिला खिलाड़ी चुना गया, आज वो ही खिलाड़ी पैसों के लिए अपने जिस्म को बेच रही है. हम बात कर रहे हैं नीदरलैंड्स की जिम्नास्ट वेरोना वैन डी लियूर की जिन्होंने बेहद ही कम उम्र में बुलंदियां छू ली थी, वो यूरोप की बेस्ट जिम्नास्ट में एक थीं, लेकिन अचानक उनकी जिंदगी में ऐसा तूफान आया कि उनके माता-पिता ने उन्हें घर से निकाल दिया और इसके बाद लियूर ने दो सालों तक सड़क पर अपनी जिंदगी काटी. जब उनके लिए इस तरह जीवन काटना मुश्किल हो गया तो उन्हें पॉर्न स्टार बनना पड़ा. आइए आपको बताते हैं वेरोना वैन डी लियूर की दर्दनाक कहानी.

वेरोना वैन डी लियूर की कहानी
वेरोना वैन डी लियूर ने महज 5 साल की उम्र में जिम्नास्टिक की प्रैक्टिस शुरू कर दी थी लेकिन वो चर्चा में 14 साल की उम्र में आई. वेरोना वैन डी लियूर ने जूनियर यूरोपियन चैंपियनशिप में दो मेडल हासिल किए. दो साल बाद उन्होंने पांच और यूरोपियन चैंपियनशिप मेडल जीते. इसके बाद वेरोना वैन डी लियूर ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में अपना लोहा मनवाया. उन्होंने तीन गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीत नीदरलैंड्स में तहलका मचा दिया. महज 16 साल की उम्र में वेरोना को डच स्पोर्ट्सवुमैन ऑफ द ईयर से नवाजा गया.
पैसा बना वेरोना वैन डी लियूर का दुश्मन
इतनी छोटी उम्र में वेरोना वैन डी लियूर को शौहरत के साथ पैसा भी मिला. उनके पैसे का ध्यान उनके माता पिता रखते थे. लियूर इस बीच 2004 ओलिंपिक्स के लिए तैयारी कर रही थीं लेकिन फिर अचानक इस जिम्नास्ट ने इस खेल को ही छोड़ दिया. इसका दोषी उन्होंने अपने पिता को बताया. दरअसल लियूर को पता चला कि उनका पैसा लगातार खर्च किया जा रहा है. लियूर के पिता ने 5000 पाउंड लास वेगास में खर्च कर दिये ये बात इस खिलाड़ी से बर्दाश्त नहीं हुई. वेरोना वैन डी लियूर ने अपने माता-पिता से पूरा हिसाब मांगा जिसका उन्होंने सही से जवाब नहीं दिया. साल 2008 में इस खिलाड़ी ने अपने माता-पिता पर ही केस ठोक दिया. इसके बाद वेरोना वैन डी लियूर ने जिम्नास्टिक्स से भी संन्यास ले लिया. वेरोना वैन डी लियूर ने अपने माता-पिता के खिलाफ केस जीता और कोर्ट ने उनके पिता को 81 हजार पाउंड वेरोना वैन डी लियूर को देने का आदेश सुनाया. इस बीच लियूर ने घर छोड़ दिया और वो अपने बॉयफ्रेंड के साथ रहने लगीं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal