लड़को को एक ऐसा पार्टनर चाहिए जिसके भूतकाल में कम से कम 2 से 3 रिलेशन रह चुके हो। ये शोध नाटिंगम मिस्टल के शोधकर्ताओं ने किया है। शोध में कहा गया है कि अगर सामने वाले के 3 या 4 सेक्शुअल रिलेशन रह चुके हो तो सामने वाले की रुचि उसमें कम हो जाती है।
इसका मतलब ये है कि अगर किसी लड़के का 3 से ज्यादा लड़कियों के साथ सेक्शुअल रिलेशन रह चुका है तो लड़कियां ऐसे लड़कों में कम रूचि लेती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि ऐसे लोगों से सेक्शुअली इंफेक्शन होने का खतरा रहता है। साथ ही लड़कियों को ऐसे लड़को से धोखा मिलने का खतरा भी रहता है।
यह रिसर्च लगभग 188 लोगों पर किया गया है। इनमें से 104 महिलाएं थी। शोध कहता है कि आजकल युवाओं को ऐसे पार्टनर पसंद हैं जिनके एक लिमिट में रिलेशन हो। वहीं लड़के और लड़कियां वर्जिन पार्टनर से दूरी बना रहे हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal