इस महिला ने खुद की जान को खतरे में डालकर बचायी एक बच्चे की जान

आपने दुनिया में मां और बच्चे का रिश्ता एक अनोखा रिश्ता होता है कई बार सुना और देखा होगा। क्योंकि एक मां के लिए उसका बच्चा ही उसकी जिंदगी होता है। कुछ ऐसी ही कहानी है ऑस्ट्रेलिया के क्वीसलैंड की एक महिला की जो बच्चे की जान बचाने के लिए एक भयानक तुफान से लड़ गई।

बता दें इन दिनों क्वीसलैंड के लोगों को भयानक तूफान का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इस तूफान के चलते एक महिला कार में बुरी तरह से फंस गई। इस दौरान तेज हवा के कारण बड़े बड़े पत्थर उसकी कार के ऊपर आकर गिरने लगे और पत्थरों के कारण कार के शीशे भी टूट कार के अंदर पहुंच गए। इस हादसे के दौरान महिला की गोद में नवजात बच्चा भी था।

महिला ने अपने बच्चे को इस तूफानी खतरे और शीशे के टुकड़ों से बचाने के लिए जो किया उसे जानकर कोई भी भावुक हो सकता है। दरअसल, महिला कार के कांच और बच्चे के बीच एक दीवार बन गई, तकि उसके बच्चे को शीशे का एक टुकड़ा भी ना लगने पाए और ऐसा महिला ने काफी देर तक किए रही। जिसके कारण कार के टुटे हुए शीशे के टुकड़े महिला के शरीर को चुभ गए और महिला बुरी तहर से जख्मी हो गई। लेकिन मां की ममता कभी हार नहीं मानती। जख्मी होने के बावजूद महिला ने बच्चे का सुरक्षा घेरा नहीं तोड़ा।

वहीं इस हादसे के बाद महिला की अपने जख्मी शरीर की कुछ तस्वीरें फेसबुक पर शेयर की हैं। महिला ने फेसबुक पर तस्वीरें पोस्ट करते हुए अपने साथ बीते पूरे हादसे की कहानी को बयान किया और लिखा कि उसे इस घटना से ये सीख मिली है कि तूफान में कभी भी ड्राइव पर नहीं निकलना चाहिए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com