बच्चों की परीक्षाएं खत्म हो चुकी हैं, गर्मी आने वाली है ऐसे में अगर आप वैकेशन का प्लान बना रहे हैं तो हम आपके लिए एक बेहतरीन टूरिस्ट डेस्टिनेशन ढूंढकर लाएं हैं। जहां आप एडवेंचर के साथ-साथ भक्ति का भी आनंद ले सकते हैं। यहां आपको बड़े पहाड़ों के बीच हरियाली, ठंडी हवाएं और सुकून का एहसास होगा। आइए जानते हैं कौन सी है ये जगह।
दरअसल, हम बात कर रहे हैं हिमाचल प्रदेश में मौजूद भुंतार शहर की। जहां हरियाली, वनस्पति और जीव-जंतु देखने को मिलेंगे। भुंतार कुल्लू से दस किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। आइए जानते हैं भुंतार शहर में कौन-कौन से टूरिस्ट स्पॉट मौजूद हैं।
बिजली महादेव मंदिर
बिजली महादेव मंदिर भुंतार के करीब माथन पर्वत पर लगभग 2000 मीटर की ऊंचाई पर मौजूद है। यह मंदिर पूर्ण रूप से भगवान शिव को समर्पित है। इस मंदिर को लेकर एक मान्यता है कि जब भी आप प्रकाश की चमक से गुजरेंगे तो शिवलिंग टुकड़ों में बंट जाता है। यह मंदिर काश शैली में बनाया गया है।
बशेशवर मंदिर
यह मंदिर पत्थर की नक्काशी, समतल शिकारा और चमत्कारिक मूर्तियों के लिए जाना जाता है। यह मंदिर भुंतार हवाई अड्डे से महज चार किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है इसलिए यहां जाना बहुत आसान है। 8वीं शताब्दी में इस भव्य मंदिर का उद्भव हुआ था और यह कुल्लू के सभी मंदिरों में सबसे बड़ा धार्मिक स्थल है।
हिमालय नेशनल पार्क
कुछ लोग इस पार्क को जवाहरलाल नेहरु ग्रेट इंडियन नेशनल पार्क के नाम से जानते हैं। यह एक बहुत ही बड़े क्षेत्र में फैला हुआ है। यहां पर आपको बर्फ से ढकी चोटियों, फूलों से ढके अल्पाइन घास के मैदानों, भव्य ग्लेशियरों के साथ-साथ शंकुधारी जंगलों को देखने का मौका मिलेगा। यहां आपको भूरे व काले भालू, रीसस मकाक, लंगूर, जंगली भेड़ और साथ ही हिमालयन कस्तूरी मृग भी देखने को मिल जाएगा।
भुंतार में ब्यास नदी भी बहती है। यहां पर पर्यटक व्हाइट वॉटर राफ्टिंग का मजा भी ले सकते हैं। गर्मी के मौसम में शहर के पास कैंपिंद के लिए भी रिलैक्सेशन प्वाइंट बना हुआ है। इसके अलावा भुंतार से लगभग चार किलोमीटर की दूरी पर आदि ब्रह्मा मंदिर खोखन गांव में स्थित है। यह मंदिर एक विशाल लकड़ी का मंदिर है। मंदिर परिसर के बीच में भगवान ब्रह्मा की एक बड़ी सी प्रतिमा मौजूद है।
कैसे पहुंचे
भुंतार के पास पठानकोट रेलवे स्टेशन मौजूद है और यह एक जंक्शन है। यह मुंबई, नई दिल्ली, जयपुर, जम्मू, और लखनऊ जैसे प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है। इसके अलावा सड़क मार्ग द्वारा भी आप भुंतार पहुंच सकते हैं। भुंतार कुल्लू से 11 किलोमीटर, मनाली से 50 किलोमीटर, रामपुर से 105 किलोमीटर और शिमला से 195 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है।