इस पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने धोनी को दी रिटायरमेंट लेने की सलाह

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी और सबसे सफल कप्तानों में शुमार पूर्व कप्तान एमएस धोनी काफी दिनों से मैदान से बाहर हैं। इस पर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भी टिप्पणी की है।

गावस्कर ने कहा कि अब एमएस धोनी को पूरी तरह से ही ब्रेक देने का वक्त आ गया है। उन्होंने कहा कि धोनी का वक्त पूरा हो चुका है और अब उनसे आगे देखने की आवश्यकता है। पूर्व कप्तान ने कहा, मैदान पर अब भी उनकी मौजूदगी शानदार रहेगी. कप्‍तान के लिए उनका होना अच्‍छा रहेगा क्‍योंकि वे काफी मदद करते हैं।

मगर मुझे लगता है कि समय आ गया है। हर किसी का अपना वक्‍त होता है। उन्‍हें खुद ही चले जाना चाहिए इससे पहले कि उन्‍हें निकाला जाए. उन्‍हें अपनी शर्तों पर दूर हो जाना चाहिए। एक चैनल से बातचीत करते हुए कहा, मैं पूरे सम्मान के साथ कहना चाहता हूं कि एमएस धोनी का समय पूरा हो गया है.

भारत को अब आगे देखना चाहिए. वैसे धोनी को बाहर किए जाने से पहले मैदान से विदाई मिलनी चाहिए। मालूम हो कि विश्व कप के बाद से ही धोनी के रिटायरमेंट की खबरें चल रही हैं। विराट कोहली ने कहा कि सन्यास लेना उनका निजी फैसला है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com