ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपने वर्चुअल दिवाली संदेश में कहा है कि जिस तरह भगवान राम और उनकी पत्नी सीता राक्षस रावण को हराकर लौट रहे थे तो लाखों दीयों से उनका स्वागत किया जा रहा था, इसी तरह से इस दिवाली हमलोग भी कोरोना के बीच अपना रास्ता बनाएंगे और इस बीमारी के खिलाफ जीत हासिल करेंगे.

बोरिस जॉनसन ने कहा कि दिवाली का संदेश अंधकार पर प्रकाश के विजय का है, बुराई पर अच्छाई की जीत का है. उन्होंने कहा कि इसी तरह से यह पर्व आशा भरा यह संदेश देता है कि हम कोरोना महामारी पर विजय पाएंगे.
बोरिस जॉनसन ने इंग्लैंड में लागू लॉकडाउन के दूसरे फेज को सफल बनाने के लिए लोगों से सामूहिक प्रयास की अपील की. ये लॉकडाउन 2 दिसंबर तक चलेगा.
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने कहा, “निश्चित रूप से आगे बड़ी चुनौतियां हैं, लेकिन मुझे लोगों की संकल्प शक्ति, उनकी लड़ने की क्षमता और उनकी समझदारी पर उतना ही भरोसा है कि हम इस बीमारी से पार पा लेंगे, जैसा कि दीपावली हमें सिखाता है कि रोशनी की विजय अंधकार पर होती है, अच्छाई की जीत बुराई पर होती है, और अज्ञानता पर ज्ञान की जीत होती है.” बोरिस जॉनसन ने शुक्रवार को 10 डाउनिंग स्ट्रीट से हिन्दू समुदाय के लोगों के लिए अपना संदेश जारी किया.
जिस तरह भगवान राम और उनकी पत्नी सीता राक्षस राज रावण को हराकर लौट रहे थे तो लाखों दीयों से उनका स्वागत किया जा रहा था, इसी तरह से इस दिवाली हमलोग भी कोरोना के बीच अपना रास्ता बनाएंगे और इस बीमारी के खिलाफ जीत हासिल करेंगे.
पीएम जॉनसन ने भारतीय समुदाय के लोगों की तारीफ करते हुए कहा कि मुश्किल वक्त में भारतीय मूल के लोगों ने सुरक्षित दिवाली मनाने के लिए काफी त्याग किया है और इस बीमारी से लड़ने में प्रशासन का सहयोग दिया है.
उन्होंने वर्चुअल दिवाली की तारीफ की और कहा कि वे जानते हैं कि दूरियों का पालन कर त्योहार मनाना आसान नहीं है, वो भी तब जब आप एक साथ आना चाह रहे हो, जब आप दिवाली के मौके पर अपने दोस्तों के साथ मस्ती करना चाह रहे हों और उनके साथ समोसा और गुलाब जामुन शेयर करना चाहते हों.
ब्रिटेन के पीएम ने कहा कि आपके त्याग और आपके संकल्प से कई लोगों की जान बच रही है. आपके ये त्याग प्रेरणा देते हैं. बता देंगे कि 14 नवंबर को दुनिया भर में दीपावली मनाई जाएगी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal