दुनिया में कई तरह के पेड़ पौधे पाए जाते हैं जिसके बारे में आपको पता भी नहीं होगा. आज हम आपको ऐसे फूलों के बारे में बताने जा रहे हैं जो देखकर आप भी हैरान रह जायेंगे. कुछ ऐसे ही अजीब पौधों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी संरचना मानव अंगों के समान दिखाई देती हैं. ये पौधे नैचरल है इसमें कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है. इन पौधों को पहली बार देखने पर मन में आशंकित रूप से मानव अंगों का ही चिंतन आता हैं. तो आइये आज हम बताते हैं आपको कुछ ऐसे ही पौधों के बारे में जो दिखते हैं कुछ जाने-पहचाने से.
* ट्रॉपिकल पीचर प्लांट
यह पौधा एक मांसाहारी पौधा कहा जाता है और बहुत ही अजीब तरह का दिखाई देता है. इस पौधे की सुराहीदार गर्दन होती है जो अपने अंदर जाने वाले छोटे-छोटे जीवो को पचा लेती है.
* लूफा
यह एक प्रकार का पौधा होता है जिसमे आने वाला फल महिला के बूब्स की तरह होता है. यह फल वियतनाम में उगने वाले एक पौधे में लगता है और दिखने में बहुत ही आकर्षक और हूबहू महिलाओं के बूब्स की तरह होता हैं.
* इटैलियन पौधा
यह एक इटैलियन पौधा होता है जो किसी पुरुष के शरीर की बनावट का होता है. इसे देखकर कोई भी महिला शरमा जाए. यह मेल पौधे के नाम से भी पहचाना जाता है.
* बंदर छाप
यह एक प्रकार का बंदर छाप पौधा होता हैं दिखने में यह पूरी तरह बंदर की तरह होता हैं और इसका असली नाम ड्रेकुला सिमिआ हैं जो बंदर छाप नाम से पहचाना जाता है.