वैसे तो महक हर किसी को मदहोश कर देती है लेकिन महिलाएं परफ्यूम की खुशबु से भी आकर्षित होती हैं। आपको बता दें, इनकी खुशबु से महिलाएं अपने आप से काबू छोड़ देती हैं और अपनी कामोत्तेजना को बढ़ा लेती है। आज हम ऐसा ही कुछ आपको बताने जा रहे जिससे आप भी अपनी फीमेल फ्रेंड को आकर्षित कर सकते हैं।

इससे होती है महिलाएं कामुक:
हवाई आइलैंड पर एक ऐसा मशरूम पाया गया है जिसकी बदबू महिलाओं को कामुक बनाने का काम करती है। ये मशरूम हवाई के ज्वालमुखी की तलहटी पर उगता है जिस पर करीब 15 साल से कई वैज्ञानिक इस पर खोज कर रहे हैं।
सर्वे में हुआ खुलासा:
इसी को लेकर 16 महिलाओं और 20 पुरुषों पर एक्सपेरिमेंट किया गया। इसमें महिलाओं को ये मशरूम सुघने को दिए गए और देखा कि सभी में कामुक तरह के बदलाव आ रहे हैं इसी के साथ ये भी पता चला कि 16 में से 6 महिलाओं में ये फीलिंग कुछ ज्यादा ही बढ़ गई थी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal