इस क्रिकेटर ने खेलने के लिए लड़की से बनाया लड़के का रूप, पहले ही मैच में सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे

15 साल की क्रिकेट सनसनी शैफाली वर्मा ने रोहतक में लड़कियों के लिए क्रिकेट अकादमी नहीं होने की वजह से लड़का बनकर क्रिकेट अकादमी में प्रवेश लिया था। उनके परिवार ने हाल में इस बात का रहस्योद्घाटन किया। उनके पिता ने कहा कि राज्य में सुविधाओं की कमी के बावजूद महिला क्रिकेटरों को प्रोत्साहित करने के लिए यह उनका फैसला था।

शैफाली को अकादमी की सुविधाओं का लुत्फ उठाने और क्रिकेट का प्रशिक्षण लेने के लिए लड़कों की तरह बाल कटवाने पड़े थे। शैफाली के पिता संजीव वर्मा ने कहा, “शुरुआती दिनों में हमे कई परेशानियों का सामना करना पड़ा।

मैं उसे कई अकादमियों में ले गया, लेकिन लोगों ने यह कहकर मना कर दिया कि वह लड़की है। तब मैंने उसके बाल कटवाकर उसका एक अकादमी में दाखिला करवाया। मैं बहुत खुश हूं कि वह अब भारत का प्रतिनिधित्व कर रही है।” 

“यहां रोहतक में लड़कियों के लिए कोई अकादमी नहीं है, इसलिए मैंने उसके बाल कटवाए और उसे लड़के की तरह खेलने के लिए कहा। यहां तक कि हमने उसका नाम भी बदल दिया, लेकिन बाद में अकादमी के लोगों को असलियत का पता चल गया।

भगवान की हम पर कृपा रही है और मुझे विश्वास है कि वह लंबे समय तक टीम में रहेगी। मुझे बेहद गर्व है कि मेरी बेटी ने यह उपलब्धि हासिल की। मेरी एक और बेटी है और वह भी शैफली की तरह ही दिखती है।”

शैफाली को इस साल की शुरुआत में महिला टी-20 चैलेंज में शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय टी-20 टीम में चुना गया था। टी-20 चैलेंज में वह दिग्गज मिताली राज की अगुआई में वेलोसिटी टीम के लिए खेली थीं।
वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपने पदार्पण मैच में चार गेंदों पर बिना कोई रन बनाए आउट हो गई थीं, लेकिन उन्होंने चौथे मैच में मैच विजयी 46 रन की पारी खेली थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com