भारतीय क्रिकेट के इतिहास में हमेशा से ही अच्छे बल्लेबाजों और स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला रहा है, लेकिन पिछले कुछ समय से यहां बेहतरीन तेज गेंदबाज निकलकर सामने आए हैं। अपनी तेजी और आक्रामक गेंदबाजी के दम पर तेज गेंदबाजों ने जोरदार प्रदर्शन किया है। मोहम्मद शमी और उमेश यादव ऐसे ही तेज गेंदबाजों में से एक हैं। हालांकि सीरीज जीतने के बावाजूद इन खिलाड़ियों को द. अफ्रीका के खिलाफ छठे वन-डे में मौका नहीं मिला। टीम इंडिया के बाएं हाथ के मीडियम पेसर इरफान पठान का कहना है कि पिछले कुछ समय से भारतीय क्रिकेट में एक सकारात्मक तख्ता-पलट देखने को मिला है।इसका पूरा श्रेय बीसीसीआई को जाता है, जिसने युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा को परखने के लिए देश में आईपीएल जैसे टूर्नामेंट को पूरा समर्थन दिया है। बीसीसीआई की बदौलत मौजूदा समय में घरेलू क्रिकेट में नेशनल क्रिकेट की तरह ही अव्वल दर्जे की सुविधाएं दी जा रही हैं।