जीवन में एक जीवनसाथी की जरूरत हर किसी की होती है। लेकिन प्यार में कई लोगों को सिर्फ धोखा ही मिलता है। ऐसे में प्यार में धोखा खाने से बेहतर है कि सोच समझकर इश्क की राह पर चला जाए और जिसे अपना दिल दे रहे हैं उसके बारें में थोड़ी एहतियात बरती जाए।

धोखा देते है ये लोग:
# मेष राशि: ये लोग दूसरों के लिए आकर्षण का कारण बनते हैं। जब प्यार की बात आए तो ये किसी से भी बइंतेहां मोहब्बत कर सकते हैं लेकिन इनका प्यार का बुखार जितनी तेजी से चढ़ता है उतनी ही स्पीड से उतर भी जाता है।
# मिथुन राशि: अपने दोहरे व्यक्तित्व के लिए जाने जाते हैं मिथुन राशि के जातक। कभी ये अपने साथी को लेकर बेहद संजीदा होते हैं, लेकिन कभी वे उसकी ओर देखना भी पसंद नहीं करते है।
# तुला राशि: तुला राशि के जातक एक संतुलित जीवन जीते हैं। जब बात भावनाओं की आती है तो वहां नियंत्रण बनाने के लिए ये लोग सामने वाले की भावनाओं के साथ नए-नए प्रयोग करने लगते हैं जो जाने अनजाने में उसका दिल तोड़ते हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal