Meizu 16 और Meizu 16 Plus के बाद अब स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Meizu ने चीन में एक नया हैंडसेट लॉन्च किया है। इस फोन का नाम Meizu 16X है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। इस तरह के फीचर्स को सबसे पहले वीवो के स्मार्टफोन्स में देखा गया है। खबरों की मानें तो Meizu इस फीचर के साथ अन्य फोन्स भी लॉन्च कर सकती है। इस फोन को भारत में कब लॉन्च किया जाएगा इसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है।
Meizu 16X की कीमत और उपलब्धता:
इस फोन को 2100 चीनी युआन यानी करीब 22,000 रुपये में लॉन्च किया गया है। इसे चीन में कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और JD.com के जरिए खरीदा जा सकता है। इसे प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। इसकी शिपिंग 26 सितंबर से शुरू कर दी जाएगी। इसे ब्लैक, व्हाइट, और गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है।
Meizu 16X के फीचर्स:
इस फोन में 6 इंच का FHD+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसका पहला सेंसर 12 मेगापिक्सल और दूसरा सेंसर 20 मेगापिक्सल का है। साथ ही फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर काम करता है।