रिलेशन में कई चीजों का ध्यान रखना बहुत जरुरी है। कोई भी रिश्ता किसी वजह से ही टूटता है। वजह भी ऐसी जिसे बदला जा सकता था। हमेशा यह जरूरी नहीं कि किसी बड़े झगड़े की वजह से ही रिश्ते में दरार आए। कभी-कभी छोटी सी बात दिल को ठेस पहुंचाने के लिए काफी होती है।
इन चीजों का रखें ध्यान:
# आरोप लगाना: आपको माफी मांगना सीखना होगा। जब आप अपनी गलती मानने लगते हैं तो आपके पार्टनर को भी एहसास होता है कि आप खुद को ठीक करना चाहते हैं।
# द्वेष न पाले: हर बात को पर्सनली लेने की जरूरत नहीं है। कई बार मिसकम्यूनिकेशन भी दुश्मन बन जाता है। पहले अपने पार्टनर की बात सुनें और उसके बाद कोई राय बनाएं।
# समय बिताएं: समय सबसे बड़ी दवा है. एक-दूसरे के लिए स्पेस बनाएं। आप दोनों एक-दूसरे पर कितना ध्यान देते हैं इससे पता चलता है कि आपका अपने रिश्तें में कितना विश्वास है।
# बातों को पेश करना: किसी भी रिश्ते की नींव में विश्वास सबसे अहम है। अगर आप दोनों एक-दूसरे पर भरोसा नहीं करते हैं तो रिश्ते में रहने का कोई फायदा नहीं है।