इंडिया टुडे मेक इन इंडिया इमर्जिंग आंत्रप्रेन्योर्स अवॉर्ड कार्यक्रम में इनोवेशन के क्षेत्र में विशिष्ठ काम करने वाली 10 कंपनियों को अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. इन्हें मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने और अपने काम में इनोवेशन कर नई टेक्नोलॉजी विकसित करने के लिए सम्मानित किया गया.
अवॉर्ड के लिए कंपनियों का चुनाव करने की खातिर 7 विशिष्ठ लोगों का एक पैनल गठित किया गया था. इस पैनल में बायोकॉन लिमिटेड की किरन मजूमदार शॉ, मनीष सभरवाल, कृष गोपालकृष्णन, संजीव नायर, कोटक बैंक के उदय कोटक, इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन और एडिटर इन चीफ अरुण पुरी, नीति आयोग के वाइस चेयरमैन अमिताभ कांत समेत अन्य शामिल थे.
– बायोटेक्नोलॉजी श्रेणी में बायोस्फियर फार्मास्युटिकल्स
– फूड प्रोसेसिंग: हेक्टर बेवरेजेस इंडिया
-टेक्सटाइल्स: एंजेल फाइबर्स को मिला अवॉर्ड
– डिफेंस एंड एविएशन: टोनबो इमैजिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड