विश्व कप 2019 के लिए नवदीप सैनी भारतीय टीम के साथ बतौर नेट प्रैक्टिस बॉलर के रूप में इंग्लैंड जाएंगे। नवदीप सैनी का मानना है कि मैं जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी से गेंदबाजी कराने की कला सीख लूंगा। मैं टीम इंडिया के साथ रहने का पूरा फायदा उठाऊंगा।

आईपीएल में ऐसा रहा प्रदर्शन- आईपीएल में नवदीप सैनी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से खेलते हैं। उनके अलावा आवेश, खान दीपक चाहर और अंकित राजपूत भी प्रैक्टिस बॉलर के रूप में भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड जाएंगे। आईपीएल 2019 में नवदीप सैनी ने 13 मैचों में 11 विकेट चटकाए। नवदीप सैनी ने लगातार 145 से 150 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद की, जिससे हर कोई प्रभावित हुआ।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal