लखनऊ के पहले पुलिस कमिश्नर बनकर इतिहास रचने वाले सुजीत पांडेय ने कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस आयुक्त प्रणाली प्रदेश के लिए एक बड़ा बदलाव है। सरकार ने उन पर जो भरोसा जताया है उस पर वे खरा उतरने की कोशिश करेंगे।

सुजीत पांडेय ने कहा कि उनकी और टीम की पूरी कोशिश होगी कि नागरिक केंद्रित सेवाओं में और सुधार किया जाए। यूपी 112, यूपी कॉप एप जैसी जन सुविधाओं को और बेहतर करने के प्रयास किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि इन सबके लिए उन्हें और अधिक मेहनत करनी होगी। नई व्यवस्था लागू होने के साथ ही नई जिम्मेदारियां मिल रही हैं। इससे चुनौतियां बढ़ जाती हैं।
पुलिस आयुक्त ने कहा कि जो अधिकार उन्हें मिल रहे हैं उनका हम निष्पक्ष रूप से सोच समझ कर सदुपयोग करेंगे। हम सब का सिर्फ एक उद्देश्य होना चाहिए कि इससे आम जन को कितना फायदा हो। यही शासन की मंशा भी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal