बोस्टनः क्यूबा के क्रांतिकारी फिदेल कास्त्रो के निजी संग्रह में शामिल लकड़ी का बना सिगार का एक बॉक्स अमेरिका में 26,950 डॉलर में नीलाम कर दिया गया है. इस लकड़ी के बॉक्स में रखे गए 24 सिगारों की खास बात यह है कि इसके हर एक सिरे पर एक खास ठप्पा लगा हुआ था. इसके साथ ही नीचे निर्माताओं के निशान के साथ “24 फंडाडोरस” लिखा हुआ है. इसके साथ ही त्रिनिदाद फंडाडोर्स सिगार बॉक्स पर सिगार वारंटी सील ‘रिपब्लिका दे क्यूबा’ लगी है. 
बोस्टन स्थित आरआर ऑक्शन्स के मुताबिक बॉक्स के साथ कास्त्रो की तस्वीर भी है. बॉक्स पर जो तस्वारी लगी है उसमें लोकोपकारी ईवा हैलर के लिए साइन करते हुए नजर आ रहे हैं. इस बॉक्स को कुछ दिनों पहले ही अमेरिका में आयोजित एक नीलामी में रखा गया थी, उस समय कयास लगाए जा रहे थे कि यह सिगार बॉक्स 20,000 डॉलर में बिक सकता है, लेकिन जब नीलामी में बोली उम्मीद से 6 हजार डॉलर ज्यादा लगी तो सब हैरान रह गए.
इतने सालों तक इस बॉक्स को संभालकर रखने वाली ईवा ने स्थानीय मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वर्ष 2002 के मार्च महीने में जब उन्होंने क्यूबा से बॉक्स पर साइन करवाते वक्त कहा था कि वो इसे एक दिन बेचकर खूब सारा पैसा कमाएंगीं. उन्होंने कहा कि उस वक्त क्यूबा को यह बातें मजाक लग रही थी, लेकिन आज उनका सपना सच हो गया है.
कौन है क्रांतिकारी क्यूबा
13 अगस्त, 1926 को जन्मे कास्त्रो को क्यूबा में कम्युनिस्ट क्रांति का जनक माना जाता है और उन्होंने 49 साल तक क्यूबा में शासन किया. 1959 में कास्त्रो, रेवोल्यूशन के जरिए अमेरिका सपोर्टेड फुल्गेंकियो बतिस्ता की तानाशाही को उखाड़ फेंक सत्ता में आए थे. उसके बाद वह क्यूबा के पीएम बन गए और 1976 तक इस पोस्ट पर रहे. कास्त्रो 1976 से 2008 तक क्यूबा के प्रेसिडेंट भी रहे, फिदेल कास्त्रो ने क्यूबा पर करीब 5 दशक तक राज किया और इसके बाद साल 2008 में अपने भाई राउद कास्त्रो को सत्ता सौंप दी थी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal