इजरायली हमलों से घबराया हमास, बोला- तेज कार्रवाई से बंधकों की जान को खतरा

इजरायली सेना ने जिन इलाकों को खाली करने के लिए नोटिस दिया है उनमें इजरायल से अगवा कर बंधक बनाए करीब आधे लोग मौजूद हैं। हमास इन बंधकों को वहां से नहीं हटाएगा।

अगर इजरायली सेना वहां पर हमला करती है तो बंधक बने इजरायली लोगों की जान को खतरा हो सकता है। यह बात हमास की सशस्त्र शाखा अल-कासेम ब्रिगेड ने कही है।

बंधकों की रिहाई के लिए गंभीर हो इजरायल- हमास
संगठन ने कहा है कि अगर इजरायल को बंधकों की जान की चिंता है तो वह अविलंब सैन्य कार्रवाई रोककर बंधकों की रिहाई के लिए गंभीर बातचीत करे। इसलिए बंधकों की सुरक्षा को लेकर अब पूरी जिम्मेदारी इजरायल सरकार की है। वह उन्हें छुड़वाने के लिए प्रयास कर सकती है या फिर उन्हें गाजा में हमले कर उनकी जान को खतरे में डाल सकती है।

हमास के मनी एक्सचेंजर को मारा
इजरायली सेना ने गाजा सिटी में एक हमले में हमास के मनी एक्सचेंजर सईद अहमद आबेद खुदारी को मार गिराया है। खुदारी हमास को विदेशी मुद्रा में मिलने वाले चंदे के बदले में रोजमर्रा के लेन-देन में काम आने वाली मुद्रा उपलब्ध कराता था।

इजरायली सेना लगातार कर रहे हमले
इजरायली सेना ने कहा है कि इस लिहाज से खुदारी आतंकियों को धन उपलब्ध कराने का कार्य करता था। उसकी कंपनी अल वेफाक कंपनी फंड को इजरायल सरकार ने पहले ही आतंकी संगठन घोषित कर रखा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com