
इलाहाबाद (जेएनएन)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड आगामी नौ जून को दोपहर 12.30 बजे हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम घोषित करेगा। यह जानकारी माध्यमिक शिक्षा परिषद की सचिव शैल यादव ने दी है। उन्होंने बताया कि पत्रकारों को रिजल्ट की विस्तृत जानकारी और परीक्षाफल की प्रतियां दी जाएंगी। यूपी बोर्ड परीक्षा 2017 की 10वीं और 12वीं में 3404715 व 2656319 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। इनमें से 10वीं के 389658 और 12वीं के 204845 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा बीच में ही छोड़ दी थी। अब 54 लाख 66 हजार 531 परीक्षार्थियों को परिणाम का इंतजार है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal