पंचकूला की रहने वाली जासमीन नागपाल और खुशबू अरोड़ा भी इंस्टाग्राम द्वारा आयोजित सेशन में पहुंची थीं। जासमीन ने कहा कि इंस्टाग्राम को उन्होंने तीन साल पहले उपयोग करना शुरू किया था। वह फैशन की दुनिया में काम करती हैं। धीरे-धीरे उनके फोलोअर्स बढ़ने लगे तो उनको फैशन ब्रांड से ऑफर आने लगे। उन्होंने कहा कि वास्तव में इंस्टाग्राम में ऑडियंस कैसी तैयार करनी है, यह देखना आवश्यक है। उनके साथ आईं खुशबू अरोड़ा ने कहा कि वह एमसीएम कॉलेज से पोस्ट ग्रेजुएशन कर रही हैं और पोस्ट ग्रेजुएशन करते हुए वह फैशन के क्षेत्र में काम कर रही हैं। इंस्टाग्राम को उन्होंने चार साल पहले उपयोग करना शुरू किया और अब उनके काफी फोलोअर्स हैं। वह स्टाइलिंग पर काम करती हैं। इंस्टाग्राम से उनको काफी फायदा हुआ।
ऐसे बढ़ेंगे इंस्टाग्राम पर फोलोअर्स
मनीष चोपड़ा ने कहा कि इंस्टाग्राम पर आपको फोलोअर्स बढ़ाने हैं तो आपको इन बातों का ध्यान रखना होगा। पहले आपको अपनी ऑडियंस सेलेक्ट करनी होगी। इसके साथ ही यह देखना होगा कि आपको बिजनेस, सोशल या फिर प्राइवेट कौन-सी कैटेगरी चुननी है। इसके बाद आपको इसी फ्लेवर का कंटेंट डेवलप करना होगा। 15 सेकेंड के वीडियो को ज्यादा से ज्यादा डालें, जिससे लोग कनेक्ट रहें। यदि इससे ज्यादा समय का वीडियो होगा तो वह स्वतः इंस्टाग्राम टीवी पर चला जाएगा। मसलन यदि आप फैशन पर काम करना चाहते हैं तो यूथ को कनेक्ट करें, जिसमें कॉलेज कम्यूनिटी के साथ ही कई अन्य लोग भी कनेक्ट होते हैं। इसमें आप पोस्ट भी ऐसे ही डालें, जो रचनात्मक हों और लोगों को आकर्षित करने के साथ उनको कुछ नया संदेश या जानकारी दें।