इंदौर एयरपोर्ट पर कम हुई यात्रियों की संख्या, ठंड आते ही फिर बढ़ेगा पर्यटन

इंदौर के विमानन उद्योग के लिए सितंबर का महीना बेहद निराशाजनक साबित हुआ है। इस महीने में न केवल यात्रियों की संख्या में भारी गिरावट दर्ज की गई, बल्कि उड़ानों की संख्या भी काफी कम हो गई। एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा जारी ताजा रिपोर्ट के अनुसार, सितंबर 2025 इंदौर के लिए इस साल का सबसे कम यात्री और उड़ानों वाला महीना बन गया है। हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि ठंड का मौसम आते ही फिर से पर्यटन बढ़ेगा और यात्रियों की संख्या में इजाफा देखा जाएगा।

कारण

  1. जुलाई में स्कूल-कॉलेज खुलने के बाद यात्री संख्या कम हुई।
  2. अगस्त और सितंबर में कई शहरों के लिए उड़ानें बंद होने का प्रभाव पड़ा।
  3. देश के कई हिस्सों में भारी बारिश ने भी यात्रियों की संख्या को प्रभावित किया।

आंकड़ों में भारी गिरावट
रिपोर्ट के मुताबिक, सितंबर माह में इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से कुल 2,393 उड़ानों का संचालन हुआ, जिनमें 3 लाख 35 हजार 933 यात्रियों ने सफर किया। इसकी तुलना में, अगस्त महीने में 2,500 उड़ानें संचालित हुई थीं और 3 लाख 61 हजार 30 यात्रियों ने यात्रा की थी। इस प्रकार, केवल एक महीने में 107 उड़ानें और 25,097 यात्री कम हो गए। प्रतिशत के हिसाब से देखें तो यात्रियों की संख्या में 7% और उड़ानों की संख्या में 4.3% की गिरावट आई है।

जुलाई से जारी है गिरावट का दौर
ट्रैवल एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष अमोल कटारिया के अनुसार, इस साल की शुरुआत जनवरी में 3.77 लाख यात्रियों के साथ बहुत अच्छी रही थी। लेकिन जुलाई में स्कूल-कॉलेज खुलने के बाद से पर्यटन में कमी आने लगी। इसके अलावा, अगस्त और सितंबर में कई शहरों के लिए उड़ानों का बंद होना और देश के कई हिस्सों में भारी बारिश ने भी यात्रियों की संख्या को प्रभावित किया।

अक्टूबर से बेहतर की उम्मीद
विमानन विशेषज्ञों का मानना है कि यह गिरावट अस्थायी है। अक्टूबर से त्योहारी सीजन और नई उड़ानों के शुरू होने के साथ ही यात्रियों की संख्या में फिर से बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। साल की शुरुआत में जहां रोजाना औसतन 12 हजार से ज्यादा यात्री सफर कर रहे थे, वहीं अब यह आंकड़ा 11 हजार के करीब आ गया है। इसी तरह, दैनिक उड़ानों की संख्या भी 90 से घटकर 80 से कम हो गई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com