इंडोनेशिया में शनिवार रात को सुनामी ने तबाही मचाई है। नेशनल डिजास्टर एजेंसी के प्रवक्ता सुतोपो पुर्वो नुग्रोहो ने बताया कि इस घटना में अब तक 168 लोगों की मौत की खबर है, जबकि 600 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। राहत और बचाव एजेंसियां रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई हैं। नुग्रोहो ने कहा कि मौतों का आंकड़ा बढ़ सकता है। इंडोनेशिया की जियोलॉजिकल एजेंसी सुनामी के कारणों का पता लगाने में जुट गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, सुनामी स्थानीय समय के अनुसार रात 9.30 बजे आई। समाचार एजेंसियों के मुताबिक सुनामी में दर्जनों इमारतें बह गईं, जबकि समुद्र में मौजूद कई नावें भी लापता हैं।