कानपुर। इंडोनेशिया के एक गुफा में एक महिला को 15 सालों तक बंधक बनाकर उसके साथ लगातार दुष्कर्म करने का एक शर्मनाक मामला सामने आया है। ‘द गार्जियन’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में इंडोनेशियाई पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसकी उम्र करीब 83 साल है और वो पिछले 15 सालों से एक महिला को गुफा में बंधक बनाकर रखा था और उसके साथ दुष्कर्म करता था। पुलिस ने बताया कि व्यक्ति ने जब उस महिला का अपहरण किया था तब उस लड़की की उम्र सिर्फ 12 साल थी।
रात में ले जाता था घर
पुलिस ने महिला को रविवार को मध्य सुलावेसी प्रांत के गालुम्पांग इलाके के एक गुफा से बचाया। यह गुफा आरोपी के घर के बिलकुल नजदीक था। महिला की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है लेकिन आरोपी का नाम जिन अमरीन बताया गया है। केंद्रीय सुलावेसी पुलिस प्रमुख मोहम्मद इकबाल अल्क्डुसी ने बताया कि आरोपी ने 15 साल पहले लड़की को उसके प्रेमी की तस्वीर दिखायी थी और कहा था कि उसके प्रेमी की आत्मा बुजुर्ग व्यक्ति के शरीर में प्रवेश कर गई है। पुलिस प्रमुख ने बताया कि आरोपी पीड़िता को रात में घर ले जाता था जबकि दिन में वो कैदियों की तरह गुफा में ही रहती थी।
24 घंटे एक जिन रखता था नजर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीड़िता गुफा से भागने में इसलिए नाकाम रही क्योंकि उसका ब्रेनवाश किया जा रहा था। उसके दिमाग में यह बात डाली जा रही थी कि 24 घंटे कोई जिन उसपर नजर रख रहा है। इस सिलसिले का पर्दाफाश तब हुआ जब पीड़िता की बहन ने अपने पड़ोसियों को बताया कि उसकी बहन उसी इलाके में कहीं आस पास है। दरअसल, पीड़िता की बहन की शादी आरोपी के बेटे से हुई थी और जिन ने पीड़िता के परिवार वालों को 2013 में बताया था कि पीड़िता काम करने के लिए जकार्ता जा चुकी है। बुजुर्ग व्यक्ति के ख़िलाफ़ बाल सुरक्षा एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। अगर आरोप सिद्ध हो जाता है तो आरोपी को इंडोनेशिया में 15 साल की जेल हो सकती है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal