अत्याधिक ठंड में पेट्रोल के मुकाबले डीजल जल्दी जम जाता और बर्फबारी वाले इलाकों में रहने वालों को दिक्कत पेश आती है, लेकिन अब इससे निजात मिलेगी। इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड पानीपत की ओर से स्पेशल विंटर ग्रेड डीजल को बनाया गया है। दावा है कि स्पेशल विंटर ग्रेड डीजल माइनस 33 डिग्री सेल्सियस के तापमान पर भी यह तरल अवस्था में ही रहेगा।
इस स्पेशल विंटर ग्रेड डीजल की पहली खेप लेह-लद्दाख के लिए पानीपत रिफाइनरी से रवाना कर दी गई है। एक ट्वीट के जरिए इंडियन ऑयल कारपोरेशन ने इसकी जानकारी दी। हालांकि अभी तक इस स्पेशल विंटर ग्रेड डीजल की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है।
मानइस 30 डिग्री सेल्सियस होते ही डीजल जम जाता था और इस्तेमाल के लायक नहीं रहता है। बेहद ठंड एवं बर्फबारी वाले क्षेत्र में वाहन चलाने वालों के लिए यह आम बात है, जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता था।
स्पेशल विंटर ग्रेड डीजल में थोडी मात्रा में बायोडीजल मिलाया गया है। जिसकी मात्रा पांच फीसदी बताई जा रही है। इसकी वजह से जहां डीजल वाहन के लिए बेहतर रहेगी वहीं इसके जम जाने की दिक्कत को भी दूर करेगा। दावा किया जा रहा है कि इस डीजल से माइनस 33 डिग्री सेल्सियस के तापमान पर भी वाहनों को आसानी से चलाया जा सकेगा।