केएल राहुल काफी खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं इंग्लैंड के खिलाफ पिछले तीन टी20 मुकाबलों में उन्होंने खासा निराश किया है। पहले मैच में वो जहां एक रन पर आउट हो गए थे तो वहीं दूसरे व तीसरे मैच में तो वो अपना खाता भी नहीं खोल पाए। हालांकि केेएल राहुल के इन खराब फॉर्म के बावजूद वो टीम में लगातार बने हुए हैं साथ ही कप्तान विराट कोहली ने उन पर अपना विश्वास दिखाते हुए उन्हें एक स्टार खिलाड़ी बताया। कप्तान कोहली के बाद टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने भी उनकी जमकर तारीफ की है और उन्हें टी20 क्रिकेट का बेस्ट बल्लेबाज करार दिया।

तीसरे मैच में टीम इंडिया को मिली हार के बाद बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ ने कहा कि, पिछले एक साल में आप देखें तो केएल टी20 प्रारूप में टीम इंडिया के बेस्ट बल्लेबाज हैं और खराब दौर हर किसी का आता है। उनका औसत 40 के उपर रहा है तो उनका स्ट्राइक रेट 145 का रहा है। अब अगर वो पिछली तीन पारियों में फेल हो गए तो इसका मतलब ये कतई नहीं है कि, वो हमारी टीम के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज नहीं हैं। आप इस सच्चाई को नहीं बदल सकते कि, पिछले एक साल में उन्होंने भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है चाहे वो कहीं भी खेले हों। पिछले एक साल में सिमित ओवर के प्रारूप में उनकी बल्लेबाजी काफी अच्छी रही है और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा था।
केएल राहुल के खराब फॉर्म पर विक्रम राठौड़ ने कहा कि, उनके इस बुरे वक्त में उन्हें टीम के सपोर्ट की सख्त जरूरत है और मुझे लगता है कि, एक टीम के तौर पर हमें उन्हें सपोर्ट करना चाहिए। मुझे इस बात की पूरी उम्मीद है कि, वो जल्द ही अपनी फॉर्म में वापसी कर लेंगे। आपको बता दें कि, टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है और भारतीय टीम तीसरा मैच हारने के बाद 1-2 से पिछड़ गई है। अगला मुकाबला अब 19 मार्च को खेला जाएगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal