NEW DELHI: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में हार के बाद इंग्लैंड की काफी आलोचना हुई और कई पूर्व खिलाड़ियों ने टीम की प्रतिबद्धता और इच्छाशक्ति को लेकर प्रश्न उठाए।
लेकिन, इंग्लैंड की टेस्ट टीम के उप-कप्तान बेन स्टोक्स ने इन सवालों को अनुचित बताया है। इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 340 रनों से करारी मात देते हुए सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली थी।
क्रिकइंफो ने स्टोक्स के हवाले से लिखा, “यह सही है कि मैच में हम हालात से तालमेल बिठा पाने में सफल नहीं रहे, लेकिन हमारी टीम की प्रतिबद्धता और इच्छाशक्ति को लेकर जो सवाल उठाए जा रहे हैं, वो न्यायपूर्ण नहीं हैं।
लोग कह रहे हैं कि हमारे अंदर इच्छाशक्ति और लड़ने की क्षमता नहीं है, लेकिन जो भी इंग्लैंड के लिए खेलता है, सिर्फ 11 खिलाड़ी नहीं बल्कि कोच, सपोर्ट स्टाफ सभी को कोशिश होती है कि अपने देश के लिए अच्छा प्रदर्शन कर सकें। इसलिए मेरा मनाना है कि इस तरह की आलोचना बेहद सख्त है।”
लेकिन, स्टोक्स के क्रिकइंफो को दिए गए साक्षात्कार के बाद इंग्लैंड के सहायक कोच पॉल फारब्रेस ने कहा कि ड्रेसिंग रूम में जो भी मौजूद था, सभी ने इस बात को माना कि टेंट ब्रिज में टीम की लड़ने की क्षमता में कमी थी।
जबकि, स्टोक्स ने लड़ने की क्षमता में किसी कमी का जिक्र नहीं किया। उन्होंने इसे हालात से तालमेल बिठा पाने में सफल नहीं रहना करार दिया। उन्होंने कहा, “हमारे लिए बड़ी चीज हालात के साथ तालमेल बिठाना था लेकिन हम ट्रैंट ब्रिज में ऐसा नहीं कर सके। हमें दूसरी पारी में जो करना चाहिए था, नहीं किया। हमें वहां सिर्फ बल्लेबाजी करनी थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।”
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
