‘मेरे हमसफर’ और ‘सोच न सके’ जैसे गीतों को आवाज देने वाली गायिका तुलसी कुमार का कहना है कि वह बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट के लिए गाना चाहती हैं। ‘जूम’ चैनल के शो ‘यार मेरा सुपरस्टार सीजन-2’ में आईं गायिका ने इस इच्छा को जाहिर किया। इस एपिसोड का प्रसारण शनिवार को होगा।

श्रद्धा कपूर और सोनाक्षी सिन्हा के लिए गा चुकीं तुलसी ने कहा, “मैंने कई कलाकारों के लिए गाया है, लेकिन मैं आलिया के लिए गाना चाहती हूं।” इस शो पर तुलसी के साथ उनकी बहन खुशाली भी आई थीं। ये दोनों टी-सीरीज के संस्थापक दिवंगत गुलशन कुमार की बेटियां हैं।
तुलसी ने कहा, “मैं शायद पांचवीं या छठी कक्षा में रही होंगी। मैंने अपने कमरे से बाहर निकलकर अपने सिर पर तेल डाला। मैंने देखा कि सलमान खान सीढ़ियों से आ रहे हैं और मैं हैरान रह गई। इस बात को न बताने के लिए मैंने अपने चाचा से लड़ाई भी की।” अब भी सलमान की प्रशंसक होने के बारे में पूछे जाने पर तुलसी ने कहा कि वह अभिनेता की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal