चेन्नई के वेल्लोर से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। नोटबंदी के बाद से नए नोटों की शक्ल में लाखों-करोड़ों रुपए के पकड़े जाने का सिलसिला लगातार जारी है। आयकर विभाग ने छापामारी कर चेन्नई में 24 करोड़ रुपए के नए नोट पकड़े हैं। ये सारे नोट 2000 रुपए के हैं।
खबरों के मुताबिक वेल्लोर के पास छापेमारी में जब्त इतनी बड़ी रकम उस 106 करोड़ रुपए से अलग हैं जो दो दिन पहले ही छापेमारी में बरामद किए गए थे। आयकर विभाग ने सीबीआई और ईडी से मदद मांगी है कि वह पता करे कि आखिर किस तरीके से बैंकिंग सिस्टम से इतने करोड़ों बाहर आ गए।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी का फैसला जबरदस्त, प्लास्टिक नोट छापने की वजह आई सामने, विशेषज्ञों ने बताया सही
इससे पहले आयकर विभाग ने गुरुवार को चेन्नई में आठ जगहों पर छापा मारा था। इसमें बरामद नकदी और सोना देख आयकर अधिकारियों की आंखें भी चौंधिया गईं। टीम ने इस छापेमारी में कुल 106 करोड़ रुपये बरामद किए थे। इसमें से 96 करोड़ पुराने नोट तो 10 करोड़ नए दो हजार के नोट शामिल थे। इसके अलावा वहां से 127 किलो सोना भी बरामद किया गया था।