बॉलीवुड परफेक्शनिस्ट आमिर खान एक बार में एक फिल्म करने को जाने जाते हैं. साल में उनकी एक सुपरहिट फिल्म आती है और फैन्स खुश हो जाते हैं. लेकिन अब आमिर ये ट्रेंड बदलने जा रहे हैं.
वे शायद फिल्म जरूर साल में एक ही रिलीज करें, लेकिन अब वे साथ में कई प्रोजेक्ट साइन कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि लाल सिंह चड्ढा के बाद आमिर के पास कई अपकमिंग प्रोजोक्ट मौजूद हैं.
लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग खत्म होने के बाद आमिर स्पेनिश फिल्म चैंपियन की रीमेक में काम करने जा रहे हैं. एक न्यूज पोर्टल के मुताबिक आमिर इस नए प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं.
वे फिल्म में एक शराबी बॉस्केटबॉल कोच की भूमिका निभाते दिख जाएंगे. खबर है कि इस रीमेक का निर्देशन आर एस प्रसन्ना करने जा रहे हैं जो इससे पहले भूमि संग शुभ मंगल सावधान बना चुके हैं.
चैंपियन के अलावा आमिर के पास टी सीरीज के संस्थापक गुलशन कुमार पर बन रही बायोपिक भी मौजूद है. उस फिल्म को लेकर भी लंबे समय से चर्चा चल रही है, लेकिन कोरोना की वजह से लगातार देरी हो रही है.
वहीं तीसरी फिल्म की बात करें तो कहा जा रहा है कि आमिर खान एक और बायोपिक में नजर आ सकते हैं. अब ये बायोपिक किस पर बन रही है, इसे कौन डायरेक्ट करेगा, ये सब सीक्रेट रखा गया है.
लेकिन बताया जा रहा है कि इस तीसरी फिल्म के लिए ही आमिर सबसे ज्यादा उत्साहित हैं. ऐसे में अब एक्टर कब इस सस्पेंस से पर्दा उठाते हैं, इसका इंतजार सभी को रहने वाला है.
अभी के लिए तो आमिर की लाल सिंह चड्ढा इस साल क्रिसमस पर रिलीज की जा सकती है. मेकर्स को पूरी उम्मीद है कि अब शूटिंग में किसी भी तरह की देरी नहीं होगी और फैन्स जल्द आमिर का नया अंदाज देख पाएंगे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
