आमिर खान अपनी फिल्मों के लिए जी-तोड़ मेहनत करते हैं और अपने किरदारों के लिए वो अपनी बॉडी को भी बहुत जल्दी बदल लेते हैं. अपनी पिछली फिल्म ‘दंगल’ के लिए उन्होंने अपना वजन 120 किलो कर लिया था. फिलहाल आमिर ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ की शूटिंग कर रहे हैं और इस फिल्म के लिए उन्होंने अपना 50 किलो वजन कम कर लिया है. अब आमिर अपने नॉर्मल वेट 70 किलो पर आ गए हैं.
आमिर खान और अमिताभ की फिल्म में जैकी होंगे लक्की चार्म
फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के सेट से उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वो पतले नजर आ रहे हैं. ट्विटर पर आमिर के फेन पेज ने उनकी तस्वीरें शेयर की है. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस फातिमा सना शेख भी नजर आ रही हैं.
EXCLUSIVE :- @aamir_khan & @fattysanashaikh on the Sets of #ThugsOfHindostan in Malta 🙂 pic.twitter.com/9mOKdAeTO3
— Aamir Khan FC™ (@The_AKFC) June 11, 2017
Shooting of #ThugsOfHindostan begins today in Malta. 🙂 @aamir_khanpic.twitter.com/6NAI20XWZa
— Aamir Khan FC™ (@The_AKFC) June 5, 2017
PICS :- @aamir_khan with some cast members of #ThugsOfHindostan for pre-shoot preparations 🙂 pic.twitter.com/FIoJNq2Xm2
— Aamir Khan FC™ (@The_AKFC) June 3, 2017
आमिर ने सिर्फ अपना वजन ही कम नहीं किया है बल्कि अपना बॉडी टाइप भी बदल लिया है. उनके कंधे भी अलग दिख रहे हैं.
बता दें कि ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में आमिताभ बच्चन भी केमियो करते दिखाई देंगे.