आमिर खान स्टारर फिल्म ‘दंगल’ अब भी जबरदस्त कमाई कर रही हैं। यह फिल्म 23 दिसंबर को रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने विदेशों में 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है जबकि 22 जनवरी तक भारत में यह फिल्म 381 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई कर चुकी है।
इस तरह ‘दंगल’ का वर्ल्डवाइड कलैक्शन अब तक 581 करोड़ रुपयों से ज्यादा का हो गया है। इस आंकड़े को छूने के बाद ‘दंगल’ सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है।
फिल्म से जुडी खास बात यह है कि फिल्म ने केवल मुंबई सर्किट में ही 100 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई की है।
बता दें, नितेश तिवारी निर्देशित इस फिल्म में आमिर खान के अलावा फातिमा सना शेख, सान्य मलहोत्रा और साक्षी तंवर ने भी अहम भूमिकाएं निभाईं हैं। यह जानकारी तरन आदर्श ने ट्वीट कर दी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal