राज्यसभा में बुधवार को नागरिकता संशोधन विधेयक पर बहस के दौरान कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि हम हिंदू और मुस्लिम देश के विरोध में हैं। मौजूदा सरकार दो देशों की थ्योरी सच कर रही है। आप संविधान की बुनियाद को बदल रहे हैं। संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं। मुझे नहीं पता कि गृह मंत्री ने इतिहास की कौन सी किताबें पढ़ी हैं।

गृह मंत्री ने कहा कि नया सवेरा आएगा, लेकिन इससे लाखों लोगों की काली रात खत्म नहीं होगी। देश के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है। ये सिर्फ एक समुदाय पर हमला है। न मैं डरता हूं, न देश के नागरिक डरते हैं, न देश के मुसलमान डरते हैं। हम सिर्फ संविधान से डरते हैं।
लोकसभा में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा देश के बंटवारे के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार बताने वाले बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने राज्यसभा में कहा कि, मुझे समझ नहीं आता कि गृहमंत्री ने कौन सी इतिहास की किताबें पढ़ी हैं। दो राष्ट्र सिद्धांत हमारा नहीं है। यह सावरकर का दिया गया सिद्धांत था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal