बंगाल के सितलकुची में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कल नंदीग्राम में तय हो गया है कि वहां दीदी चुनाव हार रही हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर बंगाल के अलावा कहीं से भी लड़ा दो, उत्तर बंगाल वाले मुझे नहीं जिताने वाले।
उन्होंने कहा कि उत्तर बंगाल में जो राजनीतिक हिंसा हुई है, आप एक बार नरेंद्र मोदी जी को मौका दो, उत्तर बंगाल से इस राजनीतिक हिंसा को भाजपा हमेशा के लिए समाप्त कर देगी।
पश्चिम बंगाल: अभिनेता व भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने पार्टी के उम्मीदवार बिमान घोष के लिए हुगली जिले के पुरसुराह में रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘पहले यहां कोई ‘परिर्वतन’ नहीं था, यह झूठ था। अब एक बदलाव होगा, कोई दंगा या हिंसा नहीं होगी। यह भाजपा का आदर्श वाक्य है।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
