जम्मू कश्मीर के उधमपुर, पंचैरी व मोंगरी में भारी बर्फबारी होने के बाद जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है। सड़कों पर बर्फ जमा होने के कारण वाहनों की आवाजाही बंद है और हालात ऐसे बन चुके हैं कि ग्रामीणों के लिए बीमार को अस्पताल तक पहुंचना मुश्किल हो गया है। ग्रामीण बीमार को उपचार के लिए पीठ पर उठाकर अस्पताल पहुंचा रहे हैं।

गौरतलब है कि गुरुवार को मौसम का मिजाज बदलने पर शाम के समय पंचैरी और मोंगरी तहसील में बर्फबारी शुरू हुई। बर्फबारी शनिवार दोपहर तक जारी रही। बर्फबारी के कारण शुक्रवार को वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई थी।
गुरुवार रात को ही दोनों तहसीलों में बिजली भी गुल हो गई थी। शनिवार शाम तक दोनों तहसीलों में बिजली बहाल नहीं हो सकी थी और दोनों तहसीलें अंधेरे में डूबी हुई थी। वाहनों की आवाजाही बंद होने पर ग्रामीणों के लिए बीमार को अस्पताल पहुंचाना मुश्किल हो गया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal