नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल्स एजुकेशन एंड रिसर्च (नाईपर), अहमदाबाद ने विभिन्न श्रेणी के नॉन फैकल्टी पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके तहत छह पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इनमें लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन ऑफिसर, गेस्ट हाउस एंड हॉस्टल सुपरवाइजर, एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर समेत अन्य कई पद शामिल हैं।
इन पदों पर स्थायी भर्तियां होंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके बाद आवेदन की हार्डकॉपी को डाक के माध्यम से भेजना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि सात नवंबर 2019 है। हार्डकॉपी स्वीकार होने की अंतिम तिथि 22 नवंबर 2019 है।
लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन ऑफिसर, पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से लाइब्रेरी साइंस या लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस में ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त हो।
– इसके साथ संबंधित क्षेत्र में उम्मीदवारों को कम से कम पांच साल कार्य करने का अनुभव हो।
आयु सीमा : अधिकतम 40 वर्ष।
वेतनमान : पे मैट्रिक्स लेवल-10 के अनुसार दिया जाएगा।
प्रोबेशन अवधि : दो वर्ष।
एस्टेट एंड सिक्योरिटी ऑफिसर, पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
– इसके साथ उम्मीदवारों को संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम पांच साल का अनुभव होना चाहिए।
आयु सीमा : अधिकतम 45 वर्ष।
वेतनमान : पे मैट्रिक्स लेवल-10 के अनुसार दिया जाएगा।
प्रोबेशन अवधि : दो वर्ष।
मेडिकल ऑफिसर, पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस डिग्री प्राप्त हो। इसके साथ स्टेट अथवा इंडियन मेडिकल काउंसिल में रजिस्टर हो।
आयु सीमा : अधिकतम 40 वर्ष।
वेतनमान : पे मैट्रिक्स लेवल-10 के अनुसार दिया जाएगा।
प्रोबेशन अवधि : एक वर्ष।
गेस्ट हाउस एंड हॉस्टल सुपरवाइजर, पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त हो।
– इसके साथ संबंधित क्षेत्र में उम्मीदवारों को कम से कम पांच साल कार्य करने का अनुभव हो।
आयु सीमा : अधिकतम 35 वर्ष।
वेतनमान : पे मैट्रिक्स लेवल-09 के अनुसार दिया जाएगा।
प्रोबेशन अवधि : दो वर्ष।
एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त हो।
– इसके साथ संबंधित क्षेत्र में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के पद पर कम से कम पांच साल कार्य करने का अनुभव हो।
आयु सीमा : अधिकतम 35 वर्ष।
वेतनमान : पे मैट्रिक्स लेवल-08 के अनुसार दिया जाएगा।
प्रोबेशन अवधि : दो वर्ष।
सेक्रेटरी टू रजिस्ट्रार, पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त हो।
– इसके साथ इंग्लिश टाइपिंग गति 40 शब्द प्रतिमिनट हो।
– पद से संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम पांच वर्ष का अनुभव प्राप्त हो।
आयु सीमा : अधिकतम 40 वर्ष।
वेतनमान : पे मैट्रिक्स लेवल-08 के अनुसार दिया जाएगा।
प्रोबेशन अवधि : दो वर्ष।
चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/ साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा।
आवेदन शुल्क
– 1000 रुपये। शुल्क केवल सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को देना होगा।
– शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।
आवेदन शुल्क
– सबसे पहले वेबसाइट (www.niperahm.ac.in/) पर लॉगइन करें। होमपेज पर बाईं ओर दिए गए इंर्पोटेंट लिंक्स सेक्शन में सबसे नीचे की ओर करियल ऑप्शन दिया गया है।
– इस पर क्लिक करें। ऐसा करने पर एक नया वेबपेज खुल जाएगा। यहां ऊपर की ओर नोटिफिकेशन फॉर नॉन फैकल्टी पोजिशन सेक्शन पर क्लिक करें।
– ऐसा करने पर रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन आपकी कम्प्यूटर की स्क्रीन पर खुल जाएगा। इसे ध्यान से पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच करें।
– इसके बाद पिछले वेबपेज पर वापस आएं। यहां एडवर्टाइजमेंट नंबर NIPER-A/10/2019-20 के आगे आवेदित पद के नाम दिए गए हैं।
– पदों के आगे नीले रंग के अप्लाई ऑप्शन पर क्लिक करें। खुलने वाले वेबपेज पर रजिस्टर हियर लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करते ही रजिस्ट्रेशन फॉर्म आपकी कम्प्यूटर की स्क्रीन पर खुल जाएगा।
– इसमें मांगी गई सभी जानकारियों को सावधानी से दर्ज करें। इसे पूरा भरने के बाद अंत में कैप्चा कोड भरकर हरे रंग के सब्मिट बटन पर टैब करें।
– अब आपके द्वार दर्ज किए गए मोबाइल पर लॉगइन डिटेल्स प्राप्त होंगी। इसकी सहायता से लॉगइन करें। ऐसा करते ही ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुलेगा।
– इसे विज्ञापन में दिए दिशा-निर्देशों के अनुसार पूरा भरें। पूर्ण रूप से भरे गए आवेदन का ए4 साइज के पेपर पर प्रिंटआउट निकालें।
– अब इस प्रिंटआउट को मांगे गए सभी प्रमाण पत्रों की फोटोकॉपी के साथ निर्धारित तिथि तक डाक के माध्यम से तय पते पर भेजें।
यहां भेजें आवेदन
आई/सी रजिस्ट्रार,
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल्स एजुकेशन एंड रिसर्च (नाईपर), अहमदाबाद, पलाज, एयरफोर्स स्टेशन के विपरीत, गांधीनगर-382355, गुजरात (भारत)
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन और फीस करने की अंतिम तिथि : 07 नवंबर 2019 (शाम 6 बजे)
आवेदन की हार्डकॉपी स्वीकार होने की अंतिम तिथि : 22 नवंबर 2019
अधिक जानकारी यहां
वेबसाइट : www.niperahm.ac.in