शिवसेना विधायक आदित्य ठाकरे ने बीजेपी पर चुटकी ली है. आदित्य ठाकरे ने कहा है कि बीजेपी शिवसेना से ईर्ष्या करती है क्योंकि वे सत्ता से बाहर हो गए हैं, लेकिन वे उन्हें बरनॉल लगाने की सलाह नहीं देंगे. आदित्य ठाकरे ने कहा कि उन्हें पता है कि बीजेपी इस वक्त सत्ता से बाहर है और उनको इस बात का बहुत दुख है.
बता दें कि महाराष्ट्र की सियासत में दो दोस्तों के बीच हुए अलगाव के बाद इन दोनों के बीच तानों और उलाहनों का दौर चल रहा है. इससे पहले ही दोनों पार्टियां एक दूसरे पर हमले कर चुकी है.
आदित्य ठाकरे का बयान इसी सिलसिले की नई कड़ी है. आदित्य ठाकरे ने कहा कि हम काम पर फोकस करेंगे उन्हें ट्रोल करते रहने दीजिए. आदित्य ने कहा, “अब उनको बहुत दुख है और हम उनका दुख समझ रहे हैं, और मैं नहीं बोलूंगा कि उनको बरनॉल दो, हमारा फोकस काम पर है, और लोगों ने हम पर विश्वास किया है.”
आदित्य ठाकरे ने कहा कि महाविकास अगाड़ी ने महाराष्ट्र के लोगों को जो वचन दिया है उसे हर हाल में पूरा करेगी. आदित्य ने शुक्रवार को कहा, “चाहे वो कर्ज से मुक्त करने की बात हो या फिर दस रुपया थाली की बात हो, या फिर घर देने की बात हो, जो भी वचन हमने दिया है उनपर काम करने की शुरुआत हो गई है, हम महाविकास अगाड़ी के लिए काम करते रहेंगे और इस तरह के ट्रोल पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है. जूनियर ठाकरे ने कहा कि बीजेपी को अभी ये काम करने दें, उनको बिजी रहना चाहिए, जहां-जहां उन्होंने इंटरनेट बंद नहीं किया है वहां से वे ट्वीट करते होंगे.