रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को टेररिस्ट स्टेट बताते हुए चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि भारत में आतंकी हमलों के गुनाहगार पाकिस्तान में छिपे हैं। कहा कि वो भारतीय इंटेलिजेंस व सुरक्षा बलों से ज्यादा समय तक बच नहीं सकेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड के दौरान कैडेट्स को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने सेना में अफसर बनने जा रहे कैडेट्स को पाकिस्तान जैसे शत्रु को करारा जवाब देने के लिए तैयार रहने को कहा। राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत कभी किसी देश के मामले में हस्तक्षेप नहीं करता, लेकिन जब कोई हम पर बुरी नजर रखता है तो भारत चुप नहीं बैठेगा।
उन्होंने कहा कि डोकलाम मामले में भारतीय सेना के जवानों ने चीनी जवानों को धकेलकर अपना इरादा साफ कर दिया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal