सीटी इंस्टीट्यूट के हॉस्टल से पकड़े गए कश्मीरी आतंकियों को दिशानिर्देश देने वाले श्रीनगर के अवंतीपुरा निवासी सोहेल अहमद बट्ट को गिरफ्तार कर पुलिस जालंधर ले आई है। उससे पूछताछ में खुलासा हुआ है कि वह आतंकी मूसा के चचेरे भाई यासिर रफीक बट्ट से इंटरनेट कॉल के जरिए संपर्क में था। यह भी पता चला है कि जालंधर दो एके-56 भेजी गई थे लेकिन पुलिस को कश्मीरी छात्रों के पास से एक ही मिली है। दूसरी एके-56 राइफल किसके पास है, इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है।
जम्मू कश्मीर से आतंकी सोहेल को जालंधर लाई पुलिस, 10 दिन का रिमांड हासिल किया
सोहेल को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर पुलिस ने उसका 10 दिन का रिमांड हासिल किया है। मेडिकल करवाने के बाद उससे पूछताछ जारी है। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि हॉस्टल से गिरफ्तार कश्मीरी छात्र यासिर रफीक बट्ट, मोहम्मद इदरीश व जाहिद गुलजार को एके-56, पिस्टल और विस्फोटक सामग्री भिजवाने, डिलीवरी उठाने, फिर आगे पहुंचाने तक सारे निर्देश इंटरनेट कॉल के जरिए ही दिए जा रहे थे। पुलिस मोबाइल और लैपटॉप कब्जे में लेकर फारेंसिक टीम की मदद से सारे संदेश जुटाने का प्रयास कर रही है।
दूसरी एके-56 की बरामदगी न होने से बढ़ी पुलिस की चिंता
सोहेल की गिरफ्तारी के बाद यह बात सामने आई है कि बट्ट और उसके साथियों के पास जो सामान बरामद हुआ है वह पूरा नहीं है। दूसरी एके-56 राइफल की बरामदगी न होने से पुलिस की चिंता बढ़ गई है। पुलिस ने देर रात को शहर के कई इलाकों में किराए के मकानों में रहने वाले कश्मीरी युवकों की जानकारी इकट्ठा की और कुछ को राउंडअप भी किया। इन युवकों को उसी जगह पर ले जाया गया जहां पर पहले सोहेल को ले जाया गया था। कोई भी पुलिस अधिकारी किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं कर रहा है। अधिकारियों ने फोन उठाना भी बंद कर दिया है।
गुरदासपुर बॉर्डर से आए थे हथियार, जाने थे श्रीनगर
सोहेल से पूछताछ के बाद हथियार व विस्फोटक को लेकर गुत्थी उलझती जा रही है। बट्ट, इदरीश व गुलजार से पूछताछ में पता चला था कि हथियार व विस्फोटक दिल्ली भेजे जाने थे। अब सोहेल से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि एके-56 राइफल, पिस्टल और विस्फोटक सामग्री गुरदासपुर बॉर्डर के जरिए जालंधर आई थी।
आतंकी मूसा ने अमृतसर में छिपे अपने साथियों को कहा था कि जालंधर में जब बट्ट और साथियों के पास सारी सामग्री पहुंच जाए तो उसे अमृतसर लाकर श्रीनगर भेजा जाए। इन्हें श्रीनगर किसके जरिये भेजी जानी थी, उसके बारे में पूछताछ की जा रही है। अमृतसर से जो कश्मीरी युवक जालंधर आने थे वे यहां सीटी इंस्टीट्यूट के हॉस्टल में ही ठहरने वाले थे या कहीं और, इसकी भी जांच पुलिस कर रही है।
जालंधर से लेकर दिल्ली तक बैठे हैैं ‘कोरियर’
सोहेल के पकड़े जाने के बाद चारों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि कश्मीर से लेकर दिल्ली तक आतंकियों के ह्यूमन कोरियर बैठे हुए हैं। हथियार या मदद के लिए पैसा भेजने के बाद एक साथ सभी को मैसेज होते थे ताकि जो भी चीज भेजी जाए वो सही समय पर और सही हाथों में पहुंच जाए। जालंधर से मिले हथियार और विस्फोटक सामग्री को भी बट्ट और साथियों ने आगे भेजनी थी।
जालंधर में रहने वाले लोगों को भी शामिल कर रहे थे साजिश में
पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि जम्मू कश्मीर के रहने वाले युवाओं ने जालंधर के रहने वाले कुछ युवाओं को भी पैसे के लालच में भटका दिया था। हालांकि पुलिस ने अभी तक किसी भी जालंधर के युवक को पूछताछ में शामिल नहीं किया है लेकिन यह पता चला है कि जाने अनजाने शहर के कुछ लोग इनका साथ दे रहे थे। हो सकता है कि उनको यह न पता हो कि जिनके साथ वो काम कर रहे हैं वो आतंकी हैं, लेकिन जल्द ही पुलिस उनको भी पूछताछ में शामिल करने जा रही है।
फेसबुक पर एके-56 के साथ फोटो अपलोड करने वाले चार कश्मीरी छात्र हिरासत में
पुलिस ने शुक्रवार को आठ कश्मीरी छात्रों को हिरासत में लिया। विरदी कॉलोनी में छापा मारकर सेंट सोल्जर इंस्टीट्यूट के चार कश्मीरी छात्रों को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए छात्रों ने एके-56 राइफल के साथ अपनी फोटो फेसबुक पर अपलोड की थी। इनके मोबाइल फोन, लैपटॉप इत्यादि पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। बावा बस्ती खेल इलाके से भी तीन और गढ़ा से एक कश्मीरी छात्र को पूछताछ के लिए पुलिस ने उठाया है। लगातार संदिग्ध कश्मीरी छात्रों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई से कई लोगों ने दहशत में आकर अपने घर व पीजी खाली करवाना शुरू कर दिया है।
” सोहेल को जालंधर में लाया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। उम्मीद है कि आतंक के इस नेटवर्क को जल्द ही ध्वस्त कर दिया जाएगा। पुलिस ने अभी तक काफी सफलता हासिल की है और जल्द ही आतंकियों का साथ देने वालों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।