370 हटने के बाद सरकार की ओर से लगातार दावा किया जा रहा है कि कश्मीर में अमन चैन की बहार है. लेकिन आतंकी संगठनों को ये रास नहीं आ रहा है. आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के सरगना सैयद सलाहुद्दीन ने वीडियो जारी कर ना सिर्फ भारत के खिलाफ जहर उगला है. पाकिस्तान से हथियार के लिए मदद भी मांगी है. सलाउद्दीन ने वीडियो जारी कर कहा, ”हमें ठोस मदद की जरूरत है जिससे जालिमों का साम्राज्य खत्म हो जाए, अगर इसमें कोई दिक्कत है तो हर कश्मीरी बंदूक उठाने को तैयार है.

कश्मीर के बडगाम में पैदा हुआ सैयद सलाहुद्दीन जिस आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन का सरगना है वो कश्मीरी युवाओं को बरगला कर उन्हें अपने संगठन में शामिल करता है और फिर उन्हें जंग में झोंक देता है.
वीडियो में सलाउद्दीन कहता है, ”ये पाकिस्तान की जिम्मेदारी है कि हमें और कश्मीरी युवाओं को हथियार मुहैया कराए जिससे वो अल्लाह के सहारे 9 लाख भारतीय फौजों को कश्मीर से बाहर निकाल दें साथ ही भारतीय फौजों की कमर तोड़ दे.”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal