जम्मू-कश्मीर के त्राल में आतंकियों ने एक बार फिर आम नागरिकों को निशाना बनाया है. आतंकियों ने बुधवार को यहां पर एक दुकानदार की हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक आतंकियों ने आम लोगों पर भी फायरिंग की है. पुलिस ने इलाके को घेर लिया है और तलाशी अभियान जारी है.
इससे पहले बांदीपोरा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में सोमवार को एक आतंकवादी मारा गया. इसके साथ ही रविवार को शुरू हुए मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादियों की संख्या दो तक पहुंच गई.
पुलिस के अनुसार, उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा के विजहरा इलाके में तीन लश्कर आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिलने के बाद रविवार देर रात मुठभेड़ शुरू हुई. यह पुलिस और सेना का संयुक्त अभियान था.
दूसरी ओर पाकिस्तान ने बुधवार को भी जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सीजफायर का उल्लंघन किया. भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान की कार्रवाई का जवाब दिया. इससे पहले पाकिस्तान की तरफ से मंगलवार दोपहर भी सीजफायर का उल्लंघन किया गया था. दोपहर तीन बजे के करीब पुंछ जिले में शुरू हुआ सीजफायर उल्लंघन का सिलसिला शाम के करीब 7 बजे तक जारी रहा.