इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने पहले मैच में हुई अपनी अनदेखी को शायद ज्यादा संजीदगी से ले लिया। यही कारण है कि दूसरे टेस्ट के बाद वह तीसरे टेस्ट में भी कहर बरपा रहे हैं। इंग्लैंड ने 34 साल के ब्रॉड को वेस्टइंडीज के खिलाफ साउथैंप्टन में पहले टेस्ट में नहीं खिलाया था, जिससे वह काफी नाराज हुए थे। इंग्लैंड की टीम पहला मैच हार गई। दूसरे मैच में ब्रॉड की वापसी हुई और उन्होंने छह विकेट लिए।
अब मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में पहले तो उन्होंने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया और फिर गेंद से भी कहर बरपाया। वह अब तक इस मैच में आठ विकेट झटक चुके हैं। वह टेस्ट करियर में 500 विकेट लेने से सिर्फ एक कदम दूर हैं। वह सोमवार को मैच के चौथे दिन यह कारनामा भी पूरा कर लेंगे। वेस्टइंडीज को मैच और सीरीज जीतने के लिए 389 जबकि इंग्लैंड को सिर्फ आठ विकेट की दरकार है।
इस सीरीज का पहला मैच वेस्टइंडीज ने जीता था, जबकि विजडन ट्रॉफी का दूसरा मैच इंग्लैंड ने जीता था। इस तरह ये सीरीज 1-1 से बराबरी पर थी, लेकिन अब निर्णायक मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड की टीम काफी मजबूत स्थिति में है। यहां तक कि जो रूट की कप्तानी वाली इंग्लिश टीम मैच के चौथे दिन ही तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर सकती है, क्योंकि वेस्टइंडीज के सिर्फ 8 विकेट बाकी हैं।
ब्रॉड का कहर
इंग्लैंड ने पहली पारी में 369 रन बनाए थे। इसके बाद वेस्टइंडीज ने वेस्टइंडीज ने रविवार को छह विकेट पर 137 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई लेकिन ब्रॉड ने अंतिम चारों विकेट झटककर वेस्टइंडीज को दबोच लिया। उन्होंने पहली पारी में कुल छह विकेट लिए। वेस्टइंडीज ने किसी तरह फॉलोऑन बचाया लेकिन उसकी पहली पारी 197 रनों पर सिमट गई। इसके बाद इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी 58 ओवर में दो विकेट पर 226 रन पर घोषित कर दी और इस तरह मेजबान टीम ने वेस्टइंडीज को 399 रनों का मुश्किल लक्ष्य दिया। इंग्लैंड की ओर से दूसरी पारी में बर्न्स ने सर्वाधिक 90 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान जो रूट (नाबाद 68) और सिब्ले (56) ने भी उपयोगी पारी खेली।
दूसरी पारी में भी ब्रॉड चमके
दूसरी पारी में भी वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही। टीम का खाता तक नहीं खुला था और ब्रॉड ने कैंपबेल (00) को चलता किया। इसके बाद उन्होंने केमार रोच (04) को पवेलियन भेज दिया। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेहमान टीम छह ओवर में दो विकेट पर 10 रन बना चुकी थी। क्रेग ब्रेथवेट दो और शाई होप चार रन पर नाबाद थे।
सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
गेंदबाज, देश, मैच, पारी, विकेट, मैच में सर्वश्रेष्ठ, औसत
मुरलीधरन, श्रीलंका, 133, 230, 800, 16/220, 22.72
शेन वार्न, ऑस्ट्रेलिया, 145, 273, 708, 12/128, 25.41
अनिल कुंबले, भारत, 132, 236, 619, 14/149, 29.65
जेम्स एंडरसन, इंग्लैंड, 153*, 286, 589, 11/71, 26.83
ग्लेन मैक्ग्रा, ऑस्ट्रेलिया, 124, 243, 563, 10/27, 21.64
कर्टनी वॉल्स, वेस्टइंडीज, 132, 242, 519, 13/55, 24.44
स्टुअर्ट ब्रॉड, इंग्लैंड, 140*, 258, 499, 11/121, 28.00
18वीं बार पांच विकेट लेने वाले चौथे इंग्लिश गेंदबाज बने स्टुअर्ट ब्रॉड। उन्होंने पहली पारी में 32 रन देकर छह विकेट लिए। ब्रॉड ने फ्रेड ट्रूमन, ग्रीम स्वान और डेरेक अंडरवुड को पीछे छोड़ दिया। तीनों ने 17-17 बार टेस्ट में पांच विकेट लिए थे। वहीं, जेम्स एंडरसन ने सबसे ज्यादा 28 बार ऐसा किया है। उनके बाद इयान बॉथम (27) दूसरे और सिडनी बर्नेस (24) तीसरे नंबर पर हैं