आज से इन स्मार्टफोन पर नहीं चला सकेंगे WhatsApp, देखें लिस्ट

मेटा के पॉपुलर ऐप वॉट्सऐप की सर्विस आज से कई लोगों के लिए ठप्प होने जा रही है। जैसा कि कंपनी पहले ही जानकारी दे चुकी है 24 अक्टूबर यानी आज से कुछ स्मार्टफोन में वॉट्सऐप काम करना बंद कर देगा। आप अपने फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम को फोन की सेटिंग्स में जाकर चेक कर सकते हैं।

मेटा के पॉपुलर ऐप वॉट्सऐप की सर्विस आज से कई लोगों के लिए ठप्प होने जा रही है। जैसा कि कंपनी पहले ही जानकारी दे चुकी है, 24 अक्टूबर यानी आज से कुछ स्मार्टफोन में वॉट्सऐप काम करना बंद कर देगा। दरअसल, वॉट्सऐप की सर्विस केवल उन स्मार्टफोन यूजर्स के लिए बंद होने जा रही है, जो पुराने मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल कर रहे हैं।

वॉट्सऐप की सर्विस इन यूजर्स के लिए हो रही बंद

वॉट्सऐप की ऑफिशियल जानकारी के मुताबिक कंपनी एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम 4.1 और इससे नए वर्जन के लिए उपलब्ध था। हालांकि, आज से कंपनी केवल एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम 5.0 और इससे नए वर्जन के लिए उपलब्ध रहेगा।

इसी तरह, कंपनी आईफोन ऑपरेटिंग सिस्टम 12 और इससे नए वर्जन के लिए उपलब्ध था रहेगा।JioPhone और JioPhone 2 में KaiOS 2.5.0 और इससे नए वर्जन के लिए ही वॉट्सऐप की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

इन 25 फोन में नहीं चलेगा वॉट्सऐप
Samsung Galaxy S2
Nexus 7
iPhone 5
iPhone 5c
Archos 53 Platinum
Grand S Flex ZTE
Grand X Quad V987 ZTE
HTC Desire 500
Huawei Ascend D
Huawei Ascend D1
HTC One
Sony Xperia Z
LG Optimus G Pro
Samsung Galaxy Nexus
HTC Sensation
Motorola Droid Razr
Sony Xperia S2
Motorola Xoom
Samsung Galaxy Tab 10.1
Asus Eee Pad Transformer
Acer Iconia Tab A5003
Samsung Galaxy S
HTC Desire HD
LG Optimus 2X
Sony Ericsson Xperia Arc3
कैसे चेक करें फोन का एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम
दरअसल, फोन पर यह चेक किया जा सकता है कि आपका डिवाइस किस एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन कर रहा है।

इसके लिए सबसे पहले फोन की Settings में आना होगा।
अब स्क्रॉल डाउन कर About Phone के ऑप्शन पर आना होगा।
यहां एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम की जानकारी Android Version के साथ नजर आएगी।
अगर Android Version 5.0 से पुराना है तो वॉट्सऐप की सर्विस आपके लिए बंद हो रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com