देश में इन दिनों में भूकंप की खबरें कहीं ना कहीं से लगातार आ रही हैं। आज उत्तर पूर्वी राज्य मिजोरम में भूकंप के झटके महसूस किए गए।
मिजोरम के चंपई जिले के दक्षिण पश्चिम इलाके में आज दोपहर में 4.2 रिक्टर स्केल का भूकंप आया। राष्ट्रीय सिस्मोलॉजी केंद्र ने इसकी जानकारी दी।
कल यानि आठ जुलाई को असम में 2.7 रिक्टर स्केल पर भूकंप आया था। इसके अलावा जम्मू कश्मीर में राजौरी के पास भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.3 मापी गई है।
सात जुलाई को अरुणाचल प्रदेश के तवांग के पास भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक रिक्टर पैमाने पर 3.4 तीव्रता का भूकंप आया।
पिछले दो-तीन महीनों में देश के अलग-अलग इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। हालांकि कहीं से अभी ज्यादा जान-माल की हानि की खबर नहीं मिली हैय़