सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने पूर्व निर्धारित दौरे के तहत शनिवार की सुबह लगभग दस बजे वाराणसी पहुंचे। यहां एक आयोजन में भाग लेने के बाद दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे बाबा विश्वनाथ धाम पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पुराधिपति बाबा विश्वनाथ की षोडशोपचार विधि से पूजन-आराधना की।

विश्वनाथ कॉरिडोर के निर्माण कार्य के बारे में अधिकारियों से बातचीत की और 12:55 मिनट पर संभवतः दीनदयाल अस्पताल का निरीक्षण किया। हालांकि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के विपरीत सीएम टाउन हाल नहीं पहुंचे। जिससे अधिकारियों ने राहत की सांस ली।
दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आने वाले थे। मगर, शुक्रवार सुबह से ही खराब मौसम और देर शाम बारिश के कारण अचानक मुख्यमंत्री का वाराणसी दौरा एक दिन के लिए टाल दिया गया था।
नए कार्यक्रम के अनुसार शनिवार की सुबह पहुंचे सीएम ने एक निजी कार्यक्रम में भाग लिया और फिर दोपहर को बाबा दरबार के लिए रवाना हो गए।
साथ ही निर्माणाधीन कज्जाकपुरा रेलवे ओवरब्रिज, टाउन हाल और गौदौलिया में बन रहे मल्टीलेवल पार्किंग का निरीक्षण कर सकते हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री शिवपुर में बनने वाले रेलवे ओवरब्रिज का भी निरीक्षण कर सकते हैं। मुख्यमंत्री के आगमन से पहले प्रशासन तैयारियों में जुटा रहा।
करीब छह महीने पहले वाराणसी दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जल निगम और जलकल को शहर के पेयजल में सुधार का निर्देश दिया था।
इसके बाद लगातार सीएम की ओर से इन विभागों पर नाराजगी जताई जा रही है। मगर, शहर में लीकेज, दूषित पेयजल आपूर्ति सहित अन्य समस्याएं जस की तस बनी है। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक में इस विभाग के अधिकारी निशाने पर रहेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल चंदौली के पड़ाव स्थित पंडित दीनदयाल स्मारक स्थल पर निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान पंडित दीनदयाल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और स्थल के निर्माण को लेकर प्रदेश सरकार की सराहना की।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal