आज देशभर में धनतेरस (Dhanteras 2018) का पर्व मनाया जा रहा है. धनतेरस को बहुत ही शुभ दिन माना जाता है. ये त्योहार दिवाली से पहले मनाया जाता है. मान्यता के मुताबिक, इस शुभ दिन पर लक्ष्मी मां घर आती हैं और अपने भक्तों पर अपनी कृपा बरसाती हैं.
धनतेरस के दिन सोना, चांदी, बर्तन और धातु का सामान खरीदना शुभ और फलदायी माना जाता है. धनतेरस के दिन लोग खासतौर पर बर्तन, सोना, चांदी आदि चीजें खरीदते हैं. मान्यता है कि इससे साल भर आर्थिक स्थिति अच्छी रहती है. यही कारण है कि हर साल धनतेरस के मौके पर लोग कुछ न कुछ जरूर खरीदते हैं. धनतेरस के दिन घर के अंदर और बाहर 13-13 दीप जलाना भी बहुत शुभ माना जाता है.
धनतेरस के दिन कुबेर मंत्रों का जाप करना चाहिए. हम आपको कुछ मंत्र बता रहे हैं, जिन्हें धनतेरस के दिन जाप करने से सालभर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. ऐसा भी माना जाता है कि धनतेरस के दिन इन मंत्रों का जाप करने से धन संबंधी सभी तरह की परेशानियां दूर हो जाती हैं. इन मंत्रों का 108 बार जाप करें. अगर 108 बार जाप नहीं कर सकते हैं तो 13 बार जरूर पढ़ें.
ये हैं मंत्र-
कुबेर धन प्राप्ति मंत्र-
ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्रीं क्लीं वित्तेश्वराय नमः॥
कुबेर अष्टलक्ष्मी मंत्र-
ॐ ह्रीं श्रीं क्रीं श्रीं कुबेराय अष्ट-लक्ष्मी मम गृहे धनं पुरय पुरय नमः॥
कुबेर मंत्र-
ॐ यक्षाय कुबेराय वैश्रवणाय धनधान्याधिपतये
धनधान्यसमृद्धिं मे देहि दापय दापय स्वाहा॥