आज करतारपुर पाकिस्तान के अधीन इसके लिए कांग्रेस जिम्मेदार अनिल विज: हरियाणा

हरियाणा के पूर्व कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने करतारपुर कॉरिडोर के मुद्दे पर कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है कि कॉरिडोर श्रद्धालुओं के लिए खोला गया है। लेकिन आज करतारपुर पाकिस्तान के अधीन है, इसके लिए कांग्रेस जिम्मेदार है।

विज ने कहा कि जब बाउंड्री कमीशन बना था, उस वक्त गलती हुई थी। उस बाउंड्री कमीशन में चार सदस्य कांग्रेस के थे, उनको ये सोच चाहिए थी कि यह कितना महत्वपूर्ण स्थान है।

महज चार किलोमीटर इस जगह को हिंदुस्तान में ले लेनी चाहिए थी। पाकिस्तान द्वारा करतारपुर कॉरिडोर मामले में बार-बार श्रद्धालुओं को परेशान करने की भूमिका पर विज ने कहा कि वो तो उसकी आदत है उसने यह कॉरिडोर कोई श्रद्धाभाव से नहीं खोला, उसके अपने मंसूबे हैं जिसके बारे पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह कई बार इशारा कर चुके हैं।

नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान जाने पर अनिल विज ने कहा कि वे श्रद्धालुओं की तरह जा रहे हैं, जैसे बाकी जा रहे हैं। विज ने कहा कि श्रद्धालू के तौर पर जाने के कारण वहां उन्हें इमरान खान सहित किसी को मिलने नहीं दिया जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com