जब भी कही पर लिखित में पेपर अदि होते है तो वहां पर तो भीड़ सी लग जाती है क्योंकि ये एक्साम्स तो कोई भी पास कर सकता है लेकिन जब बात इंटरव्यू की आती है तब अक्सर ज्यादातर भीड़ यूँही छंट सी ही जाती है
क्योंकि हर किसी के बस का ये होता भी नही है और आज हम आपको ऐसा ही कुछ बताने वाले है, कुछ ऐसे सवाल जो नोर्मल्ली काम में लिए नही जाते है लेकिन इसके बावजूद वो इंटरव्यू में तो पूछे ही जाते है
क्योंकि वो अगर आपको नौकरी दे रहे है तो आपसे हर तरह के ज्ञान की दस्दीक तो करेंगे ही करेंगे इस बात में कोई शक नही है और आज हम आपके सामने ऐसे ही कुछ एक मजेदार सवाल रखने वाले है जो आपका दिमाग घुमा ही देंगे
चलिए फिर आज के कुछ चुनिन्दा सवालो के साथ शुरू करते है, लेकिन गुजारिश है कि उत्तर को पहले से न देखे पहले खुद ही सोचे, पहला सवाल है सफ़ेद सोना किसे कहा जाता है? तो इसका जवाब है प्लेटिनम को कहा जाता है
अब आपको ऐसे जीवन का नाम बताना है जो न तो भोजन लेता है न ही पानी पीता है, क्यों खा गये न चक्कर? तो ऐसे जीव को आप बहुत बार देखते तो है और वो जीव है जुगनू अब आते है अगले सवाल पर,
OMG…तो इस वजह के कारण यहां की लड़कियां अंडरगारमेंट्स में छिपाकर रख रही हैं चम्मच
आपको बताना है कि मीठा शहद तो हर जगह पाया जाता है लेकिन खट्टा शहद कहाँ पर मिलेगा? तो इसका जवाब है खट्टा शहद ब्राजील के जंगलो में मिलेगा अब आते है अगले सवाल पर आपको बताना है
, रेजर की खोज किसने की? तो रेजर की खोज जिलेट कम्पनी के मालिक जिलेट ने ही की थी और आज भी उनके नाम का ही रेजर दुनिया भर में सबसे ज्यादा बिक रहा है
अब आते है एक और प्रश्न पर, चलिए बताइए पैन कार्ड का हिंदी नाम क्या है? पैन कार्ड का हिंदी नाम स्थायी खाता संख्या है, अब आप कहेंगे कि ये कैसा अजीब नाम ह
अगर आपके पास है 1 रूपये का ये वाला सिक्का, तो बन जायेंगे करोड़पति, जानिए कैसे
दरअसल ये आपका स्थायी खाता संख्या ही होती है जो आपको सरकार प्रोवाईड करवाती है आपके हर टैक्स से जुडी जानकारी और ट्रांजेक्शन इस खाते से हमेशा ही लिंक रहते है और सरकार जब चाहे इसकी मदद से आपकी सारी बैंकिंग जानकारी निकाल सकती है
ये थे कुछ जरूरी सवाल जो अक्सर पूछे जाते है और उम्मीद है कि आपको इससे कुछ तो जान्ने को जरुर मिला ही होगा