मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दुनिया की सबसे बड़ी अंतरिक्ष एजेंसी नासा सालों से दूसरे अहम प्रोजेक्ट को पूरा करने में लगा रहा है। इन सालों में नासा ने कई नए उपग्रह, बृहस्पति ग्रह पर खोज, अन्य आकाशगंगाओं और ग्रहों पर शोध किए हैं। ये भी कारण है कि चांद पर इंसानी मिशन भेजने पर ध्यान नहीं दिया जा रहा। हालांकि नासा हमेशा से चांद पर दोबारा इंसानों को भेजने की वकालत करता रहा है। उसने इसके लिए कई वैज्ञानिक कारण भी बताए हैं।